Lucknow: मासूम बच्चे पर छोड़े 3 कुत्ते, मकान मालिक पर मुकदमा दर्ज

Lucknow:  मासूम बच्चे पर छोड़े 3 कुत्ते, मकान मालिक पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ (Lucknow) पीजीआई (PGI) के अभिलाषा एल्डिको उद्यान-टू (Aspiration aldico Garden-Two) इलाके के पार्क (Park) में खेलने जा रहे पांच साल के मासूम पर मोहल्ले के एक व्यक्ति ने तीन कुत्तो (Dogs) को छोड़ दिए। तीनों कुत्ते बच्चे को दौड़ाकर काटने लगे। चीख पुकार सुनकर बच्चे के परिजनों ने पहुंचकर उसे किसी तरह कुत्तो से बचाया। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) ने कुत्तों के मालिक पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।

अभिलाषा एल्डिको उद्यान-2 निवासी धीरेन्द्र सिंह (Dhirendra Singh) के मुताबिक मंगलवार शाम उनका पांच साल का बेटा शशांक (Shashank) मोहल्ले के पार्क में खेलने जा रहा था। वह मोहल्ले के लेक गार्डन एल्डिको उद्यान-2 स्थित घर के पास पहुंचा ही था, तभी मकान मालिक ने अपने तीनों कुत्ते छोड़ दिए। 

तीनों ने शशांक को गिराकर काटना शुरू कर दिया। उसकी चीखपुकार सुनकर दौड़े घर वालों ने किसी तरह से कुत्तों से उसे बचाया, लेकिन तब तक कुत्ते बच्चे को कई जगह काट चुके थे. इंस्पेक्टर पीजीआई देवेन्द्र सिंह (Devendra Singh) के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मोहम्मद अनवार खान